नीमच। विश्व हिन्दू परिषद् गौ रक्षा दल के सदस्यों द्वारा शनिवार पशु चिकित्सालय पहुंचकर गौ वंश के संबंध में पशु चिकित्सकों से औपचारिक मुलाकात की। जिसमें नीमच जिले के पशु चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सक के.के.शर्मा व धाकड़ ने बताया कि पशुओं के आपातकालीन उपचार के लिए टोल फ्री नम्बर जारी किया गया है। बीमार पशु को अस्पताल ले जाना बड़ी समस्या थी। अब एम्बुलेंस के आने से पशु चिकित्सालय स्वयं पशुपालक के दरवाजे पर उपलब्ध होगा। वर्तमान समय में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा लंपी वायरस की रोकथाम के लिए सावधानी बरतते हुए वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया गया है। नीमच जिले में करीब पचास हजार डोज वितरित किए गए हैं हालांकि नीमच जिले में अभी तक लम्पी बीमारी से किसी पशु के ग्रस्त होने की संभवत जानकारी सामने नहीं आई है। गौशालाओं और अन्य क्षेत्रों में वैक्सीनेशन का काम जारी है। उन्होंने बताया कि पशुओं के शरीर में तापमान बढ़ने, खाना पीना छोड़ने और फफोले पड़ जाना लंपी वायरस के लक्षण है।लंपी वायरस की रोकथाम के लिए टीके लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा संचालित गौवंश उपचार केंद्र पर भी सभी गायों का वैक्सीनेशन कर दिया गया है। नीमच जिले के अन्य गौशालाओं पर भी पहुंचकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इस अवसर पर विहिप विभाग गौ रक्षा प्रमुख लक्ष्मण राठौर, पं रामअवतार शर्मा, बंटी अग्रवाल, कपिल बैरागी, जगदीश नागर आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी विहिप जिला गौ रक्षा प्रमुख जगदीश नागर द्वरा दी गई है।