logo

नीमच मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के लिए 2 दिवसीय गुदा रोग कार्यशाला का होगा आयोजन, दिल्ली से मंगवाई गई मशीनें, 8 से अधिक मरीजों का लेजर पद्धति से होगा निशुल्क ऑपरेशन

नीमच।गुदा रोग पाइल्स, फुस्तुला (भगन्दर ), फिशर एवम पिलोनीडल साइनस जैसे रोगो से पीड़ित नीमच की जनता के लिए लेजर पद्धति (बिना दर्द और बिना चीरफाड़ ) द्वारा उपचार हेतु 2 दिवासिय निशुल्क चिकित्सक वर्कशॉप का आयोजन वीरेंद्र कुमार साखलेचा  मेडिकल कॉलेज में मंगल वार बुधवार को किया जा रहा है जिसके लिए मशीनें भी दिल्ली से मंगवाई गई है इस दौरान 8 से 10 मरीजो का ऑपरेश नीमच मेडिकल कालेज के डीन डॉ अरविंद घनघोरिया ( सर्जन) के द्वरा किया जाएगा।इस दौरान अत्याधुनिक तकनीक से उपचार से संबंधित वर्कशॉप चिकित्सको के लिए आयोजित होगी।जिसमे मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अरविंद घनघोरिया द्वरा चिकिस्को को गुदा रोग फिस्टुला, पाइल्स,फिशर,पिलोनाइडल साइनस के उपचार हेतु अत्याधुनिक लेज़र मशीन से ऑपरेशन की बारीकियां बताई जाएगी।सर्जरी विभाग के अध्यक्ष  डॉ बृजेंद्र स्वरूप ने बताया कि सभी ऑपरेशन डा अरविन्द घनघोरिया डीन द्वारा किये जायेगे,ज्ञात हो  कि डा घनघोरिया लेज़र पद्द्ति के सुविख्यात सर्जन है।कार्यशाला के दौरान डॉक्टर अरविन्द घनघोरिया डीन द्वारा नई दिल्ली से मंगवाई मशीनों के माध्यम से 8 से 10 मरीजों का ऑपरेशन भी किया जाएगा। चिकित्सा कार्यशाला मंगलवार एव बुधवार को प्रातः 9 बजे से 3 बजे तक आयोजित की जायेगी,लेजर पद्धति से ऑपरेशन का निशुल्क लाभ लेने के लिए मरीजों का रजिस्ट्रेशन सोमवार प्रातः 9 बजे से ओपीडी कमरा नं 6 मैं शुरू हो होगा, ऑपरेशन मैं पहले रजिस्ट्रेशन कराने वाले को प्राथमिकता दी जाएगी।उक्त जानकारी मेडिकल कॉलेज के डॉ निशांत गुप्ता द्वरा दी गई।

Top