logo

कुए में डूबने से 18 वर्षीय युवक की मौत, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा

नीमच।जिले जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले बरखेड़ा गुर्जर मार्ग पर स्थित एक कुए में सोमवार को 18 वर्षीय युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फेल गई।जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पानी से बाहर निकाला गया व मौका पंचनामा बनाकर शव को जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया।मिली जानकारी के अनुसार अशफाक पिता मुजफर उम्र 18 वर्ष रोज की तरह आज सोमवार को भी सुबह घूमने निकला था।ओर वापस घर नहीं लोटा।जिसकी लाश जीरन गंगा जी का खलिहान से बरखेड़ा गुर्जर कीऔर जाते समय बीच रास्ते आने वाले एक कुए में तैरती राहगीर को दिखाई दी।जिसकी जानकारी उसके द्वारा पुलिस और परिवारजनों को दी गई,जिस पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुचे।बताया जा रहा है कि अशरफ कुए पर पानी पीने के लिए गया था लेकिन जहां उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया जिससे पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई।पुलिस द्वारा मृतक के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है जहा पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।वही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की  कार्यावाही शुरू की है।

Top