नीमच। उप नगर नीमच सिटी के माधवगंज मोहल्ला स्थित गरबा चौक पर समिति द्वारा विगत 15 वर्षों से गरबो का आयोजन किया जाता है।इस वर्ष भी समिति द्वारा पारम्परिक गरबो का आयोजन किया जा रहा है जहां रात्रि 8:00 बजे से माताजी की आरती के पश्चात डीजे की धुन पर महिलाओं और बालिकाओं द्वारा पारंपरिक परिवेश में गरबे किए जा रहे हैं यहां बड़ी संख्या में आसपास के क्षेत्र से महिला पुरुष बड़े उत्साह से गरबे देखने आते हैं समिति के सदस्य विनोद हास नागेश जोगणिया राहुल माली मुकेश नागदा कपिल सहित अन्य युवाओं द्वारा यहां व्यवस्थाए की गई है।जिससे कि गरबे करने वाली महिलाओं व बालिकाओं के साथ देखने वालों को भी कोई असुविधा न हो।