logo

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश

जीरन। शासकीय महाविद्यालय जीरन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता सप्ताह के तहत प्रभारी प्राचार्य डॉ दीपा कुमावत के निर्देशन में रासयो ईकाई के स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर में मानव श्रंखला से वोट की आकृति बनाकर तथा छात्राओं ने अपने हाथों पर मेहंदी से मतदान संबंधित स्लोगन लिखे, तथा नगर वासियों को मतदान के महत्व को समझाने एवं जागरूकता फैलाने के लिए जीरन नगर के नया बस स्टैंड चौराहे पर नुक्कड़ नाटक आयोजित कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। रासयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशीष हंसवाल ने बताया कि मतदाता जागरूकता सप्ताह अभियान के तहत 25 जनवरी को ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से वेबीनार का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर रासेयो सदस्य डॉ. बाला शर्मा , प्रो. कृष्णा सोलंकी, प्रो. रणजीत सिंह चंद्रावत, प्रो. उन्नति कौशल एवं समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा।

Top