logo

स्टार्स प्रोजेक्ट जिला स्तरीय कौशल विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, 24 विद्यालय के 85 छात्र छात्राओं लिया भाग, बनाए एक से बढ़ कर एक प्रोजेक्ट

नीमच। मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बुधवार को स्थानीय रोटरी क्लब परिसर में हाल में स्टार्स प्रोजेक्ट जिला स्तरीय कौशल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।जिसमें जिले के 24 विद्यालय से 85 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और छात्र-छात्राओं द्वारा वर्किंग व नॉन वर्किंग मॉडल बनाकर प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए गए। उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला व्यावसायिक समन्वयक राजेश कुमार मलिक ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्टार्स प्रोजेक्ट जिला स्तरीय कौशल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जिसमें नीमच जिले के 24 विद्यालय से 85 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है विद्यार्थियों द्वारा वर्किंग व नॉन वर्किंग मॉडल बनाकर प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए गए हैं इस प्रदर्शनी के पीछे यही उद्देश्य है कि बच्चों को व्यवसायिक शिक्षा देकर उन्हें स्वरोजगार की ओर उन्मुख करना है इस प्रदर्शनी में चार प्रकार की केटेगरी रखी गई है जिसमें वर्किंग मॉडल नॉन वर्किंग मॉडल चार्ट और लघु नाटिका शामिल है वर्किंग मॉडल में प्रथम पुरस्कार 5 हजार द्वितीय पुरस्कार 3 हजार और तृतीय पुरस्कार 2 हजार रखा गया है इसी प्रकार नॉन वर्किंग मॉडल चार्ट और लघु नाटिका में भी अलग-अलग कैटेगरी पुरस्कार के लिए रखी गई है जिला स्तर पर चयनित होने वाले छात्र-छात्राओं को राज्य स्तर पर सीधा सम्मिलित किया जाएगा।

Top