logo

सर्प दंश से 30 वर्षीय महिला की मौत, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा

नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम ठिकरिया निवासी 30 वर्षीय महिला की गुरुवार सुबह सांप के काटने से मौत हो गई। जिसके शव का परीक्षण सिटी पुलिस द्वारा नीमच जिला चिकित्सालय में कराया गया, तत्पश्चात शव परिजनों को सौंपा गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है नीमच जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार पेफ़ा बाई पति भूरालाल बंजारा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम ठिकरिया गुरुवार सुबह 6:00 बजे के लगभग घर के पीछे स्थित बाड़े में कुछ कार्य कर रही थी इस दौरान उसे सांप ने काट लिया जिसे परिजन तत्काल नीमच जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मृतक महिला के शव का परीक्षण करा कर शव परिजनों को सोपा गया है।

Top