नीमच।गुरुवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के निदान हेतु शिविर का आयोजन रेडक्रास सभा कक्ष में किया गया।ज्ञात हो कि आज विश्व दृष्टि दिवस भी है। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत रेडक्रॉस भवन पर एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के तनाव और मानसिक स्वास्थ्य को दर्शाते हुए नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया। कार्यक्रम में विधायक दिलीप सिंह परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, एसडीएम डॉक्टर ममता खेड़े, सिविल सर्जन डॉक्टर महेंद्र पाटील, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ संगीता भारतीय, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्वाति वाधवा उपस्थित रहे।अतिथिगणों ने सेमिनार में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किये। विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए मानसिक तनावों से बचना और इसे दूर करना बहुत जरूरी है। आंखें ईश्वर का अनमोल उपहार है इसकी देखभाल करें। कार्यक्रम के बाद मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को लेकर एक रैली निकाली गई।तत्पश्चात मानसिक रोग से संबंधित लोगों को स्क्रीनिंग, उपचार और परामर्श दिया गया।