logo

मशहूर उद्योगपति स्व रतन टाटा को शासकीय विद्याल के बच्चो व स्टाफ़ ने श्रम दान कर दी अनोखी श्रद्धांजलि

नीमच।जिला मुख्यालय नीमच से लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम रेवली देवली शासकीय विद्यालय में भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई जिसमें विद्यालय में 2 मिनट का शोक व्यक्त किया गया, तत्पश्चात प्राचार्य के उद्बोधन में प्राचार्य राधेश्याम धाकड़ के नेतृत्व में शिक्षक और विद्यार्थियों की मदद से शाला मैदान की 2 घंटे सफाई कर श्रमदान किया। जिसकी पहल स्वयं श्री धाकड़ ने मैदान से बड़े-बड़े पत्थर हटाकर की |विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने शाला परिसर के मैदान को कंकड़-पत्थर कचरा आदि से मुक्त किया।इस आयोजन में संपूर्ण स्टाफ और विद्यार्थियों  ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।विद्यार्थी भारत माता की जय जयकार करते हुए पूरे जोश के साथ श्रमदान कर कंकड़ पत्थर आदि हटा रहे थे वही बालिकाएं भी पीछे नहीं थी बालिकाओं ने अपनी सहभागिता दिखाते हुए तगारियों, खाद के कट्टे और स्वयं के हाथों से कचरा, कंकड़ -पत्थर आदि की सफाई की। इस प्रकार विद्यालय परिवार ने रतन टाटा को अनोखी श्रद्धांजलि दी|

Top