नीमच।श्री धर्म रत्न पार्श्वनाथ साधना स्थली जमुनिया की प्रेरिका शासन बल्लभ साध्वी श्री जी देवेंद्र श्री जी महाराज साहब की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में अनुकंपा दान एवं गौशाला में गायों को हरा चारा सुबह 8 बजे अनुकंपा दान श्री धर्म रत्न पाश्र्रवनाथ साधना स्थलीय एवं श्री कृष्ण गोपाल गौशाला एरोड्रम रोड पर खिलाया गया ,1 वर्ष पूर्व देवेंद्र श्री जी महाराज साहब ने आज ही के दिन देह त्यागी थी। श्री देवेंद्र श्री जी महाराज साहब ने जमुनिया में धर्म रत्न पारसवनाथ मंदिर का निर्माण करवाया था उन्हीं की प्रेरणा एवं प्रयास से मंदिर का निर्माण हो पाया था। शासन वल्लभ देवेंद्र श्री जी महाराज साहब को स्वप्न में मंदिर निर्माण का आदेश मिला और यह कार्य अपने 2013 में उसे स्वप्न को साकार कर दिखाया आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि जीव दया को हरी घास एवं गुड का आहार खिलाकर मनाई गई है। जमुनिया क्षेत्र की गरीब बस्ती में विभिन्न भोजन के पैकेट वितरित किए गए। इस अवसर पर उपस्थित समाज जनों द्वारा साध्वी देवेंद्र श्री जी महाराज साहब की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनके महान निर्माण कार्यों को याद किया गया।