logo

सीएम राइज नीमच केंट में "सीख का उत्सव-सृजन" कार्यक्रम सम्पन्न,

नीमच।विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और बेहतर शिक्षा के लिए शिक्षको,अभिभावकों और विद्यार्थियों के मध्य आपसी समन्वय,निरन्तर संवाद,जुड़ाव और सहयोग आवश्यक है,बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए इस त्रिवेणी की भूमिका का महत्वपूर्ण योगदान रहता  है,उक्त विचार सीएम राइज विद्यालय नीमच केंट में आयोजित ,"सीख का उत्सव-सृजन" कार्यक्रम में अभिभावक-शिक्षक संवाद समारोह में संस्था प्राचार्य के एस जैन ने व्यक्त किए।इस अवसर पर प्राचार्य जैन ने अभिभावकों से आग्रह किया कि सीएम राइज विद्यालय शासन की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य मध्यम और निम्न आय वर्ग के बच्चों को सर्वसुविधायुक्त बेहतर शिक्षा प्रदान करना है।अभिभावक यह देखे कि  विद्यालय द्वारा उनके बच्चों को घर पर पढ़ाई हेतु दी गयी समय सारणी अनुसार वे पढ़ाई कर रहे हैं या नही,उनकी डायरी प्रतिदिन चेक करें। श्री जैन ने सभी अभिभावकों को उनके बच्चों के प्रति क्या कर्तव्य है, इसकी एक शपथ भी दिलाई और बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर उप प्राचार्य महेश शर्मा ने बताया कि सृजन कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों ने जो सीखा है उनकी प्रगति और प्रतिभा का प्रदर्शन अभिभावकों के समक्ष करना है।इस अवसर पर सभी विषय शिक्षकों ने बच्चों की त्रैमासिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाए भी दिखाई और परीक्षा परिणाम से भी अवगत कराया ।बच्चों की कमियां भी बताई। कार्यक्रम का शुभारंभ  अभिभावकों  द्वारा  मां  सरस्वती के चित्र पर दीप  प्रज्वलन कर किया गया ।  कार्यक्रम में विद्यार्थियों  ने एक लघु नाटिका "परिवेश का प्रभाव " प्रस्तुत कर दो परिवारों की तुलना कर, यह संदेश दिया कि किस प्रकार बच्चों की पढ़ाई पर अभिभावकों का योगदान रहता है।कक्षा 3 की बालिकाओं द्वारा सरस्वती  वंदना,स्वागत गीत व प्रेरक गीत प्रस्तुत किया गया ।कार्यक्रम  में अभिभावक गण हितेश सोलंकी, मनीष गोस्वामी , सोनम चौहान आदि ने विद्यालय की  पढाई व्यवस्था की सराहना की । कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापिका श्रीमती  मंजुला धीर एवं आभार  शिक्षिका श्रीमती सुनीता  पाटीदार  ने व्यक्त किया।

Top