नीमच।शारदीय नवरात्रि के अवसर पर 9 दिवसीय माता की आराधना के बाद आज शनिवार को दशहरे के अवसर पर शहर सहित अंचल के विभिन्न जलाशयों में माता की मूर्तियों का विसर्जन पूर्ण विधि विधान से कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया। जहां भक्तों द्वारा माता की आराधना पूजा अर्चना कर नम आंखों से विदाई दी गई।नपा राजस्व अधिकारी टेकचंद बुनकर ने जानकारी देते हुवे बताया कि नगरपालिका परिषद नीमच द्वारा माता की प्रतिमा विसर्जन हेतु नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति चैपड़ा के मार्गदर्शन एवं सीएमओ महेन्द्र वशिष्ठ के नेतृत्व में दलों का गठन कर शहर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित 9 दिवासिय माता की आरधान के बाद प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए जाजूसागर बांध के अतिरिक्त नीमच शहर में 3 स्थानों पर माता प्रतिमा के विसर्जन की व्यवस्था की गई है।जिसमे शिव घाट जलाशय नीमच सिटी रावण रंडी शिव मठ जलाशय और संजीवनी तालाब पर विसर्जन स्थल बनाए गए हैं जहां नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा माता की प्रतिमाओं का विधिवत विसर्जन किया जा रहा है सुरक्षा की दृष्टि से यहां पुलिस अधिकारी नगर पालिका के कर्मचारी एसडीआरएफ की टीम और गोताखोर भी लगे हुए हैं जलाशय के पास किसी भी आम व्यक्ति को जाने नहीं दिया जा रहा है विसर्जन के लिए आने वाली प्रतिमाओं को पूजा अर्चना के बाद नगर पालिका के कर्मचारी ही भक्तों से प्राप्त कर कुंड में पूर्ण विधि विधान से विसर्जित कर रहे हैं ताकि संभावित दुर्घटना से बचा जा सके।