नीमच। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम कनावटी में रविवार सोमवार की मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने विदुश ट्रेडर्स पर सेंध मारकर लाखों की चोरी को अंजाम दिया है यहां से अज्ञात चोर अपने साथ 100 से अधिक तेल की पेटियां ले गए हैं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं वही आगे की कार्यवाही भी पुलिस द्वारा की जा रही है। उक्त मामले में विदुश ट्रेडर्स के संचालक विदुश पिता विनोद गर्ग ने जान कारी देते हुवे बताया कि रोज की तरह वह आज भी ग्राम कनावटी स्थित विदुश ट्रेडर्स जहा पर तेल रिफाइन ओर पेकिंग का कार्य किया जाता है पर पहुचे थे जहां आकर देखा तो पीछे के हिस्से में दीवाल टूटी हुई नजर आई बाद में अंदर आकर देखा तो तेल की पेटिया गायब थी। विदुश गर्ग ने बताया कि रात 1:30 से 2:00 बजे के लगभग अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है चोर यहां से गर्ग गोल्ड 500ml के पाउच की लगभग 100 से सवा सौ पेटिया अपने साथ ले गए हैं जिसकी शिकायत उनके द्वारा कैंट थाने पर की गई है। वहीं उक्त मामले में सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि विदुष ट्रेडर्स गर्ग रिफाइनरी पर देर रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी है यहां से लगभग 100 पेटिया तेल के पाउच की चोर अपने साथ ले गए हैं अनुसंधान में लगभग डेढ़ लाख की चोरी होना सामने आया है फिलहाल सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है उक्त मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं उक्त मामले को लेकर पुलिस की दो टीमें गठित की गई है जो अनुसंधान कर रही है जल्द ही अज्ञात चोरों को पकड़ लिया जाएगा।