नीमच।जिला स्तरीय युवा उत्सव आयोजन हेतु शासन द्वारा नीमच जिले के लिए चिन्हित महाविद्यालय जाजू कन्या महाविद्यालय के आतिथ्य में एक समन्वय बैठक आज बुधवार को संपन्न हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन. के. डबकरा की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में जिले के सभी शासकीय व निजी महाविद्यालयों के प्राचार्य- जिसमें जावद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.सी.मेघवाल, मनासा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एम.एल. धाकड़,ज्ञान मंदिर विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विवेक नागर, रामपुरा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी, पीजी कॉलेज नीमच से प्रो. अपर्णा रे व डॉ. प्रभावती भावसार, सिंगोली महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. कल्याण सिंह वसुनिया, जीरन कॉलेज से डॉ. संध्या डूंगरवाल व जाजू कॉलेज से युवा उत्सव प्रभारी डॉ. रश्मि हरित व युवा उत्सव की पूरी टीम ने सहभागिता की। बैठक में विभिन्न विधाओं के शीर्षकों का निर्णय लेकर प्रतिवाद समिति का गठन किया गया। विभिन्न विधाओं के लिए निर्णायक पैनल का गठन भी सभी महाविद्यालय के प्रतिनिधियों की सहमति से किया गया। विभिन्न विधाओं के नियमों पर सामान्य चर्चा बैठक में हुई।युवा उत्सव प्रभारी डॉ. रश्मि हरित ने बताया कि बैठक में आम सहमति से जिला स्तरीय विधाओं का आयोजन 12, 13, 14 व 16 नवंबर को करने का निर्णय लिया गया है। 12 नवंबर को वादन, गायन व नृत्य के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ युवा उत्सव का आगाज जाजू कन्या महाविद्यालय से होगा।13 नवंबर को पीजी कॉलेज नीमच में कोलाज, स्पॉट पेंटिंग व पोस्टर निर्माण व 14 नवंबर को मनासा कॉलेज की मेजबानी में भाषण, वाद- विवाद व प्रश्न मंच आदि विधाओं का आयोजन होगा। 16 नवंबर को जाजू कॉलेज मैं कार्टूनिंग व क्ले मॉडलिंग व तत्पश्चात ज्ञान मंदिर में स्किट, मिमिक्री व एकांकी आदि विधाओं के आयोजन के साथ जिला स्तरीय युवा उत्सव अपने अंजाम तक पहुंचेगा।