logo

गौ एवं गौशाला उत्थान संघ की जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन,  

नीमच।गौ एवं गौशाला उत्थान संघ के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा की अनुशंसा पर प्रदेश महामंत्री मितेश अहीर की मौजूदगी में जिला नीमच कार्यकारिणी का गठन बुधवार को किया गया जिसमे संरक्षक अनिल चौधरी, तरुण बाहेती व अध्यक्ष विमल जैन,उपाध्यक्ष विक्रम सिंह सोनगरा,बलवंत जैन,बसंती लाल जैन,कैलाश राठौर,सचिव अजय पाटीदार,महामंत्री शंकरलाल धाकड परमेश्वर चौहान पारस पटवा,ललीता बैरागी व कोषाध्यक्ष अजय अहीर जिला प्रवक्ता मितेश अहीर कार्यकारिणी मंजु कुंवर शंकरलाल शर्मा,ऊँकार लाल सुथार कालुराम गयरी,सोहन लाल छाजेड,राजु गोस्वामी, महेश शर्मा को सर्व सहमति से नियुक्तियां दी गई उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता मितेश अहीर गौ एवं गौशाला उत्थान संघ नीमच द्वारा दी गई।

Top