logo

शरद पूर्णिमा के अवसर पर धनेरिया कला में 17 अक्टूबर को होगा रावण दहन

नीमच।ग्राम पंचायत धनेरिया कला  एवं रावण दशहरा उत्सव समिति धनेरिया कला के तत्वाधान में शरद पूर्णिमा के अवसर पर 17 अक्टूबर को रावण दहन  किया जाएगा।जिसमें मुख्य अतिथि नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह जिला भाजपा अध्यक्ष पवन पाटीदार जनपद उपाध्यक्ष छोटी सादड़ी विक्रम आजना जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मदन लाल धनगर। सीईओ जनपद  राजेंद्र कुमार पालनपुरे जिला जनपद सदस्य मनीष धाकड़ पूर्व विधायक  नंदकिशोर पटेल जनपद पंचायत सदस्य कांता हरीश अहीर भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष दीपक नागदा जिला पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष देवीलाल  पटेल भाजपा जिला मंत्री एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य धन सिंह केथवास आदि कार्यक्रम में पधारेंगे रावण दहन रात्रि 8:00 होगा तथा विभिन्न प्रकार के स्वंग धारी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे आकर्षक आतिशबाजी होगी मनोरंजन के सभी साधन झूले चकरी खिलौने खाने पीने की स्टाइल भी लगेगी इस उत्सव को लेकर पूरे गांव में अच्छा खासा उत्साह नजर आ रहा है खासकर बच्चे बड़े उत्साहित हैं सरपंच ग्राम पंचायत धनेरिया कला ने बताते हुए कहा कि कार्यक्रम को बेहतरीन आकर्षक बनाने की पूरी कोशिश की जाएगी किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं ही उसका भी ध्यान रखा जाएगा।

Top