logo

श्री अजमीढ़ जी महाराज की जयंती के अवसर पर स्वर्णकार समाज द्वारा आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम,

नीमच।श्री मेंढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज नीमच द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी अपने आराध्य देव श्री अजमीढ़ जी की जयंती महोत्सव पर्व दिनांक 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों के साथ मनाया जा रहा है।जिसके अंतर्गत 15 अक्टूबर को हवन एवं ध्वज पूजन के साथ महिलाओं बच्चों एवं युवा वर्ग के लिए रंगोली प्रतियोगिता स्लो स्कूटी और बाइक रेस चम्मच रेस फैंसी ड्रेस व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की श्रृंखला में 16 अक्टूबर बुधवार को महिलाओं और बच्चों के लिए चेयर रेस, हुलाहुप रिंग, सितोलिया और बैलून गेम की प्रतियोगिता दोपहर में आयोजित हुई वहीं रात 9:00 बजे से गरबा डांडिया नाइट का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की श्रृंखला में 17 अक्टूबर गुरुवार को स्वर्णकार धर्मशाला से विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पह स्वर्णकार धर्मशाला में समाप्त होगी। जहां महिला क्रिकेट मटकी फोड़ 1 मिनट गेम शो व हाउजी प्रतियोगिता होगी। इसी के साथ 18 अक्टूबर को कार्यक्रम की समाप्ति स्वर्णकार धर्मशाला से विशाल चल समारोह निकाल कर समाज के वरिष्ठों का सम्मान करते हुए की जाएगी।

Top