logo

शरद पूर्णिमा के अवसर पर रामपूरा नगर में निकला आरएसएस का पथ संचलन जगह-जगह हुआ स्वागत

नीमच।शरद पूर्णिमा के अवसर पर नीमच जिले के रामपुर नगर में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन निकाला गया।पथ संचलन जिस भी मार्ग से गुजरा उस मार्ग पर सामाजिक संगठन व अन्य लोगों द्वारा पथ संचलन का  पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। गुरुवार को सुबह 8 बजे रामपुर नगर में सरस्वती  बस्ती एवं जगदीश बस्ती के शाखा मैदान सरस्वती शिशु मंदिर एवं पोरवाल मांगलिक भवन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा नगर के गणवेशधारी स्वयं सेवक एकत्रित हुए।जहा ध्वज प्रणाम के बाद शस्त्र पूजन व बौद्धिक हुआ।जिसके बाद सुबह 9 बजे हाथों में दंड लिए स्वयंसेवकों ने घोष की धुन के साथ नगर में कदम ताल करते हुवे पथ संचलन निकाला जो  अक्कल चौराहा जामपुरा मोहल्ला भोई मोहल्ला बांडा  देवरा लालबाग छोटा बाजार सिनेमा रोड धान मंडी चिरमी कुमार गली होते  पुनः संघ स्थान  पोरवाल मांगलिक भवन पर पहुच कर समाप्त हुआ।पथ संचलन के दौरान तहसीलदार मुकेश निगम थाना प्रभारी उमेश यादव ,सहित पुलिस प्रशासन मौजूद रहा ।

Top