logo

श्री अजमीढ़ जी महाराज की जयंती के अवसर पर स्वर्णकार समाज द्वारा निकाली गई वाहन रैली

नीमच।श्री मेंढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज नीमच द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी अपने आराध्य देव श्री अजमीढ़ जी की जयंती महोत्सव पर्व दिनांक 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों के साथ मनाया जा रहा है।जिसको लेकर आज गुरुवार को स्वर्णकार समाज द्वारा स्वर्णकार धर्मशाला से विशाल वाहन रैली निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्ग फवारा चौक बारादरी नया बाजार घंटाघर पुस्तक बाजार विजय टॉकीज चौराहा होते हुए पुनः स्वर्णकार धर्मशाला पहुंची जहां वाहन रैली का समापन किया गया। इसके बाद दिनभर यहां विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।बता दे कि स्वर्णकार समाज के आराध्य देव श्री अजमीढ़ जी की जयंती महोत्सव का आयोजन दिनांक 15 अक्टूबर से प्रारम्भ हुआ है जो 18 अक्टूबर तक चलेगा। कार्यक्रम की श्रंखला में 18 अक्टूबर को स्वर्णकार धर्मशाला से विशाल चल समारोह निकाला जाएगा जिसकी समाप्ति वरिष्ठों का सम्मान करने के बाद सहभोज के साथ होगी।

 

Top