logo

श्री ओमप्रकाश जी सखलेचा के मुख्य आतिथ्य मे होगा दिनांक 21 अक्टुंबर 2024 को भजन संध्या का आयोजन

राजस्थान के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा दी जाएगी भजनों की प्रस्तुती

रतनगढ़-(नि.प्र.)- नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुगनाबाई कचरूलाल गुर्जर एवं दशहरा उत्सव समिति अध्यक्ष श्रीमति पारस कुॅवर रघुनाथ सिंह एवं उपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री-दीपक व्यास ने बताया कि, प्रतिवर्षानुसार  असत्य पर सत्य की जीत का प्रतिक विजया दशमी का पावन पर्व बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दशहरा उत्सव के इसी कृम मे दिनांक 21 अक्टूंबर 2024 को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे क्षैत्र के लोकप्रिय विधायक एवं पूर्व म.प्र.केबिनेट मंत्री महोदय माननीय श्री ओमप्रकाश जी सखलेचा, के मुख्य आतिथ्य एवं अन्य अतिथियों के आतिथ्य मे दशहरा उत्सव के उपलक्ष्य मे रतनगढ़ के नीमच रोड गुंजाली नदी पुलिया के पास सांय 07ः15 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। आयोजित भजन संध्या मे राजस्थान के ख्याती प्राप्त प्रसिद्ध कलाकार द्वारा भजनों की प्रस्तुतीयां दी जाएगी जिसमे प्र्रसिद्ध भजन गायक सुरलहरी लहरूदास वैष्णव राजसमन्द, प्र्रसिद्ध भजन गायिक कौशल्या रामावत बिकानेर एवं प्रसिद्ध भजन गायक पुष्कर सेन घटीयावली द्वारा भजनों की प्रस्तुतीयां दी जाएगी। इस अवसर पर श्रीमती सुगनबाई-कचरूलाल गुर्जर नगर परिषद अध्यक्ष, श्रीमती किरणबाला-शिवनन्दन छीपा उपाध्यक्ष, गिरीश शर्मा मुख्य नगरपालिका अधिकारी, दशहरा उत्सव समिति अध्यक्ष श्रीमति पारस कुॅवर रघुनाथ सिंह एवं उपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री-दीपक व्यास, सभापति राजेन्द्र मुन्दड़ा, श्रीमती रतनबाई-गोपाल राठौर, मुकेश भील, एवं पार्षदगण- श्रीमती सईदा बी-असलम खॉन, लक्ष्मीनारायण सोलंकी, श्रीमति पुजा-श्यामपुष्प पाराशर, हंसमुख सोनी, श्रीमती पिंकी-बलवन्त वर्मा, श्रीमती रेखा-गोतम बैरागी, मनोहरलाल सोनी, श्रीमती हंसा-हरिश कुमार माली, ने सभी नगर वासियों एवं आस-पास क्षैत्र के नागरिको से अपील की गई कि, आयोजित भव्य भजन संध्या मे अधिक से अधिक संख्या मे पधारकर, कार्यकृम को सफल बनावे तथा धमार्थ का लाभ लेवे।

Top

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: PHP Startup: Unable to load dynamic library 'i360.so' (tried: /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so (libhs_runtime.so.5: cannot open shared object file: No such file or directory), /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so: cannot open shared object file: No such file or directory))

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: