नीमच।कर्तव्य निर्वहन के दौरान राष्ट्र के लिए शहीद हुए पुलिस अधिकारियों और जवानों की याद में आज सोमवार को पुलिस शहीद दिवस मनाया गया।आयोजन के दौरान कनावटी रोड स्थित पुलिस लाइन में प्रातः 9:00 बजे शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके सम्मान में 2 मिनट का मोहन रखा गया।कार्यक्रम में एसपी अंकित जायसवाल ने शोक परेड के बाद होने वाली श्रद्धांजलि सभा में इस वर्ष शहीद हुए 216 पुलिस कर्मियों के नाम पढ़ कर सुनाएं व उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।साथ ही पुलिस लाइन में बने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र भी अर्पित किए गए और शहीदों को शस्त्र उल्टे कर सलामी दी गई।बता दे की 21 अक्टूबर 1959 में हॉट स्प्रिंग लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस के जवानों की एक टुकड़ी के जवान शहीद हो गए थे इन वीरों के बलिदान को याद करने व उनकी प्रेरणा ग्रहण करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को देश के कोने-कोने में दिवंगत शूरवीरों की स्मृति में पुलिस शहीद दिवस पर परेड का आयोजन किया जाता है। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान सहित पुलिस अधिकारी जवान और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।