logo

जाजू कॉलेज में हुआ युवा उत्सव का रंगारंग आगाज

नीमच।श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय में इस सत्र के युवा उत्सव की विभिन्न नृत्य व संगीत विधाओं की रंगारंग प्रस्तुति के साथ आज शुरुआत हुई।प्राचार्य डॉ. एन. के. डबकरा के मार्गदर्शन में महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता के साथ युवा उत्सव का आगाज हुआ है युवा उत्सव प्रभारी डॉ. रश्मि हरित ने जानकारी देते हुए बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः कशिश सिसोदिया, निकिता धाकड़ एवं रिया छाता का रहा। एकल गायन में प्रथम द्वितीय तृत्तीय स्थान पर क्रमशः पायल सुथार, खुशी मेहता, कोमल मेहडा का रहा। एकल गायन शास्त्रीय में प्रथम स्थान खुशी मेहरा व परकुसन में प्रथम स्थान विस्मिता जैन का रहा। समूह गायन भारतीय में खुशी मेहरा एवं समूह प्रथम स्थान पर रहा। समूह लोक नृत्य में चंदा प्रजापति एवं समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एकांकी प्रतियोगिता में रोहिणी मालवीय एवं समूह ने "सुन लो नारी शस्त्र उठा लो अब ना मोहन आएंगे" शिक्षक पर शानदार प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया व प्रथम स्थान प्राप्त किया व द्वितीय स्थान पायल बंजारा एवं समूह का रहा। कार्टूनिंग प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः क्षिती पटेल, कशिश सिसोदिया व हर्षिता बोरीवाल ने प्राप्त किया। उपरोक्त सभी विधाओं में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर साधना सेवक, डॉ. बीना चौधरी, प्रो. विजय वाधवा, डॉ. रश्मि वर्मा, डॉ. अंकिता दीक्षित, प्रो. संजय बिजोलिया, डॉ राजेश डोडिया, डॉ. अमृता सोनी, श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव, सुश्री तन्वी सक्सेना, श्रीमती मीनू पटेल, श्रीमती संगीता शर्मा, माधुरी सोनी, रेखा पवार, दिव्या अग्रवाल ने भी सहयोग प्रदान किया।इस दौरान महाविद्यालय के सभी स्टाफ और छात्राएं मौजूद रही।

Top