logo

सिंगोली में मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

 

सिंगोली।स्थानीय शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में 25 जनवरी 2022 मंगलवार को 12 वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य सोहनलाल रेगर,विशेष अतिथि शंकरगिर रजनाती एवं अध्यक्षता कर रही विद्यालय की प्राचार्य वर्षा पिपलीवाल व उपस्थित वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा कार्यक्रम का श्रीगणेश माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।इस अवसर पर मतदान केंद्र क्रमांक 7 से 14 के कुल सात मतदान केंद्रों के 7 बूथ लेवल ऑफिसर उपस्थित थे।मतदाता दिवस पर बीएलओ सुपरवाइजर ललित मोदी,एस एल रेगर,कपिल राजावत,एसजी रजनाती ने मतदान व मताधिकार के प्रति जागरूक रहने एवं अपने अधिकार का प्रयोग करने का आव्हान किया वहीं अध्यक्षीय उदबोधन श्रीमती पिपलीवाल ने दिया।इस अवसर पर सांकेतिक रूप से नए मतदाताओं को नवीन मतदाता फोटो परिचय पत्र भी वितरित किए गए जबकि उपस्थित लोगों को मताधिकार का उपयोग करने की शपथ भी दिलाई गई।कार्यक्रम का संचालन मनोज जैन एवं माधवसिंह डामोर ने किया।अन्त में बीएलओ राजेंद्र प्रजापत ने आभार व्यक्त किया।

 

Top