logo

21 वी पशु संगणना का जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न

नीमच।डॉ. के.के. शर्मा उपसंचालक, पशु चिकित्सा सेवा नीमच द्वारा अवगत कराया गया कि 21 वीं पशु संगणना का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र नीमच में भारत सरकार एवं संचालनालय पशुपालन एवं डेयरी विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार 21 वी पशु संगणना में कार्य करने वाले प्रगणको एवं सुपरवाईजरो को उप संचालक एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ.ए.आर धाकड व्ही. एस. एवं अतिथि प्रधान वैज्ञानिक डॉ. पी.सी. पचौरी के.वी. के नीमच के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण सम्पन्न करवाया गया। उक्त प्रशिक्षण में बताया गया कि पशु गणना का कार्य ऑनलाईन ऐप के माध्यम से किया जाएगा। पशु गणना में सभी 16 प्रकार के पालतू पशुओं की गणना घर-घर जाकर की जाएगी जिसमें ऐप पर पशु नस्ल को दर्ज करने की विस्तारपूर्वक जानकारी ली जाएगी। इसके साथ ही क्षेत्र अन्तर्गत पाई जाने वाली पशु के नस्लों की जानकारी ली जाएगी। 21 वी पशु संगणना कार्य में नीमच जिले में ग्रामीण एवं शहरी वाडो में 66 प्रगणक एवं 07 सुपरवाईज को नियुक्त किया गया है। जो नीमच जिले के तीनो विकासखण्ड अन्तर्गत पशुगणना का कार्य 04 माह में पूर्ण करेंगे ।

Top