logo

वार्षिक वेतन वृद्धि व दिवाली पूर्व वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर आशा उषा सहयोगी संयुक्त मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

नीमच।वार्षिक वेतन वृद्धि और दीपावली पूर्व वेतन का भुगतान करने सहित अन्य मांग को लेकर गुरुवार को आशा उषा सहयोगी संयुक्त मोर्चा द्वारा प्रदेश के साथ नीमच जिले में भी मांगों के निराकरण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला स्वास्थ्य अधिकारी आर के खद्योत को सोपा जिसमें बताया गया कि दीपावली त्यौहार के पूर्व प्रत्येक आशा एवं पर्यवेक्षक को प्रोत्साहन राशि के साथ सभी बकाया राशियों का भुगतान तत्काल प्रभाव से किया जाए, आशा एवं पर्यवेक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि दीपावली के पूर्व की जाए, प्रत्येक माह की 5 तारीख तक बिना कटौती के आशाओं एवं पर्यवेक्षकों को वेतन प्रोत्साहन राशि का भुगतान नियमित रूप से किया जाए,आशा एवं पर्यवेक्षक को उनके प्रोत्साहन राशि भुगतान किए जाने वाली राशि एवं बकाया राशि का विवरण अंकित वेतन पर्ची प्रदान की जाए,सभी अस्पताल एवं प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों में सुरक्षित एवं सुविधा युक्त आशा विश्राम कक्ष की व्यवस्था की जाए,आशा एवं पर्यवेक्षकों को अन्य सभी कर्मियों की तरह रविवार के दिन साप्ताहिक अवकाश दिया जाए,आशा एवं पर्यवेक्षकों से गैर विभागीय काम कराए जाने पर रोक लगाई जाए,आशा एवं पर्यवेक्षकों की सेवा निवृत्ति आयु बढ़ाकर 65 वर्ष की जाए, आशा या पर्यवेक्षकों के कार्य के दौरान दुर्घटना में घायल होने की स्थिति में संपूर्ण इलाज विभाग की ओर से सुनिश्चित किया जाए,विभागीय अधिकारियों के द्वारा आशा एवं पर्यवेक्षकों के साथ अभ्र्द्र एवं आपत्तिजनक व्यवहार की घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई दोषियो पर की जाए, बेरासिया के ग्राम दोहाया में मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु की घटना को लेकर बिना निष्पक्ष जांच के निर्दोष आशा एवं पर्यवेक्षकों की सेवा समाप्त करने के आदेश को निरस्त किया जाए, आभा आईडी आशाओं से नहीं बनवा जाए जैसी मांगे शामिल की गई।

Top