logo

मतदान दिवस शपथ लेकर मनाया

कुकडेश्वर--राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नगर परिषद द्वारा शपथ लेकर मनाया व नवीन नाम जोड़ने हटाने व सही करने का कार्य शिविर लगाकर स्थानीय शा उ बा मा विधालय में मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रवीण सेन गंगवाल, प्राचार्य श्रीमती सुनीता श्रीमाल, सुपर वायजर रमेश मोदी के आतिथ्य में शपथ लेकर किया उक्त आयोजन 25 जनवरी 2022 पंपको 12 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जिसमें भाग संख्या 168 से 180 तक के बी एलओ वरदी चंद मालवीय, भरत वैद्य,महेश विश्वकर्मा, सुरेश मालवीय,गौरव आचार्य, नरेंद्र मालवीय, दिनेश मालवीय, मुकेश माली, शैलेंद्र जोधावत,मुकेश मालवीय,राजेश पुरोहित,देवकरण तमोली व रामलाल प्रजापति ने उपस्थित होकर नवीन मतदाता जिनकी उम्01--01- 2022 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी उनके नवीन मतदाता परिचय पत्र हेतु फार्म लिए एवं 7 नंबर फॉर्म सीप्टेट मतदाता मृत मतदाताओं के प्राप्त किए गए गए एवं फार्म नंबर 8 त्रुटि संशोधन हेतु प्राप्त किए गए सभी ने मतदान करने व करवाने की शपथ ली

Top