नीमच।दीपावली त्यौहार के मद्देनजर नीमच कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को उपज की बंपर आवक देखने को मिली है यहां दूर-दराज से किसान अपनी उपज लेकर पहुंचे थे जिसके उन्हें बेहतर दाम मिले हैं शुक्रवार को शहर की कृषि उपज मंडी में सोयाबीन मक्का मूंगफली लहसुन सहित अन्य उपज की लगभग 45000 से 50000 बोरी की आवक रही।मिली जानकारी के अनुसार मूंगफली की आवाज 13000 बोरी के लगभग रही जो 4000 से 6500 बिकी इसके अतिरिक्त किराना में तिल्ली जीरा अजवाइन कलौंजी की 1000 बोरी की आवक रही वहीं धनिया 500 बोरी की आवक रही जो 4500 से 7 हजार बिका, सोयाबीन 8000 बोरी की आवक रही जो 3800 से 4200 बिका,मक्का 15 हजार बोरी की आवक रही जो 1800 से 1950 बिका,पोस्ता 150 कट्टे की आवक रही जो 85000 से 125000 बिका,और लहसुन की आवक 7 हजार बोरी रही जो 9500 से 30 हजार तक बिका।