नीमच।सेवा के क्षेत्र में सदैव अग्रणी श्री नवकार सेवा संस्थान नीमच द्वरा दीपावली त्योहार को लेकर शनिवार को चौकन्ना बालाजी मंदिर व शनि मंदिर पर मोजूद जरुरतमंद लोगों व बच्चों को 100 मिठाई के पेकेट वितरित किये ! इस सेवा प्रकल्प का शुभारंभ 27 नवकार मंत्र के जाप से किया गया। इस अवसर पर संस्था की पुष्पा जैन ,सुनिता मेहता ,हेमलता मेहता,मंजू मेहता, मोनिका नागौरी,सरिता नागौरी , भूमिका जैन, मंजू मेहता (सिंगोली वाले) ज्योती कच्छारा, ज्योती मेहता, संतोष चौहान, अनिता पोखरना, राजकुमारीज चंडालिया, कला वीरवाल, प्रियंका मोगरा,ज्योति मोगरा,आशा मेहता,सुलभा दुगड़, मीना दक, सीटू नागौरी, संस्थापक अध्यक्ष कल्पना मोगरा, उपाध्यक्ष हेमा बंबोरिया, सहसचिव विनीता काठेड़, कोषाध्यक्ष स्नेहलता सहलोद, सचिव भावना काठेड़, अध्यक्ष कृष्णा चेलावत उपस्थित थे।