नीमच।शहर के प्रतिष्ठित गर्ग परिवार की वयोवृद्ध उर्मिला देवी गर्ग के देहावसान के पश्चात उनकी मंशा अनुरूप आज रविवार को उनका देहदान नीमच के वीरेंद्र कुमार सकलेचा मेडिकल कॉलेज में परिवार जनों द्वारा किया गया।यह नीमच के मेडिकल कॉलेज का पहला देहदान है।उर्मिला देवी गर्ग का देहदान महर्षि दधीचि देहदान संस्था के माध्यम से किया गया है।डॉ हरनारायण गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्गीय उर्मिला गर्ग द्वारा देहदान के लिए संकल्प पत्र भरा था।जिसके बाद आज परिजनों ने उनकी देह का दान किया है।बतादे की स्वर्गीय मोहनलाल गर्ग की धर्मपत्नी उर्मिला देवी गर्ग का शनिवार दोपहर 80 वर्ष की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया था। उर्मिला देवी गर्ग की देहदान यात्रा रविवार को उनके निवास बंग्ला नंबर 28 से मेडिकल कॉलेज के लिए निकाली गई थी इस दौरान परिजनों और परिचितों ने नम आंखों से उर्मिला देवी को विदाई दी,मेडिकल कालेज में विधायक दिलीप सिंह परिहार,कलेक्टर हिमांशु चंद्रा,एडीएम लक्ष्मी गामड़, एसडीम ममता खेड़े, प्रशासनिक अधिकारी और संभ्रांत नागरिकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।मेडिकल कॉलेज में परिवार द्वारा उनका देहदान मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर अरविंद घंघोरिया,डॉक्टर फातिमा और मेडिकल कॉलेज के अन्य डॉक्टर्स की उपस्थिति में किया गया।गर्ग परिवार की ओर से यह चौथा देहदान था। परिवार की स्वर्गीय उर्मिला गर्ग मिलनसार और धार्मिक प्रवृत्ति की हंसमुख व सेवाभावी महिला थी। देहदान यात्रा में सैकड़ो की संख्या में नीमच के नागरिक मौजूद रहे।उल्लेखनीय है कि नीमच नेत्रदान और रक्तदान के क्षेत्र में विश्व के मानचित्र पर अपना एक विशिष्ट स्थान रखता है। अब देहदान के लिए भी नीमच की जनता आगे बढ़ रही है।सामाजिक संस्थाएं भी लोगों को इस पवित्र कार्य के लिए लगातार प्रेरित करती रहती है।