नीमच।सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले महू नीमच नसीराबाद मार्ग हरियाली बाजार के सामने शीशम के पेड़ पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लास्ट की सूचना पर सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बनाकर शव को जिला चिकित्सालय के चिर ग्रह में रखा गया है। जहां पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मृतक के परिजनों की तलाश प्रारंभ की गई है।नीमच सिटी थाने में पदरस्थ सहायक उपनिरीक्षक कन्हैया लाल सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि महू नसीराबाद मार्ग पर स्थित हरियाली बाजार के सामने शीशम के पेड़ पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना कंट्रोल रूम पर प्राप्त हुई थी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बनाकर मृतक के शव को जिला चिकित्सालय के चित्र ग्रह में रखा गया है मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है।जिसने मेहंदी कलर का लोवर,लाइट ब्लू कलर की शर्ट (फेस स्किन) चमकीली शर्ट पहन रखी हे।काले कलर की स्लीपर चप्पल जो पेड के नीचे पड़ी हुई थी।उसकी दाई कलाई पर (k) लिखा हुआ है, और हाथ में स्टील का कड़ा पहन रखा है मौके पर एक बैग मिला है जिसमें पहनने के कपड़े, ओढ़ने की शाल, कंबल और दवाई के तीन से चार पत्ते व आई ड्राप मिले है। वही बताया जा रहा है कि प्रत्यक्ष दर्शनों ने उक्त अज्ञात व्यक्ति को 9 से 10 के बीच पैदल जाते हुए देखा भी था। सीटी पुलिस ने आम जन से अपील की है कि जिस किसी व्यक्ति को उपरोक्त अज्ञात म्रतक व्यक्ति के बारे में कोई भी जानकारी या पहचान हो तो नीमच पुलिस कंट्रोल रूम फोन नंबर 7049101042, 07423228000, नीमच सिटी सहायक उपनिरीक्षक कन्हैया लाल सोलंकी के मोबाइल नंबर 9406673077, 7049141997पर सूचना दे कर म्रतक के परिजनों की तलाश में सहायता प्रदान करे।