नीमच।जिले के जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम दलपतपुरा पंचायत भवन के पीछे स्थित एक कुएं में सोमवार सुबह 28 वर्षीय विवाहित महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।लाश की सूचना पर जीरन पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बनाकर महिला के शव को नीमच जिला चिकित्सालय पीएम के लिए लाया गया जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा गया। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार दुर्गाबाई पति राजू लाल भील उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सरवानिया महाराज का शव ग्राम दलपतपुरा पंचायत भवन के पीछे स्थित अंबालाल के कुएं में तैरती मिली था। इस मामले में मृतक महिला दुर्गाबाई के पीहर पक्ष से मामा सुरेश भील ने आरोप लगाते हुए जानकारी दी है कि दुर्गाबाई का 15 दिन पहले उसके पति राजू लाल भील से विवाद हुआ था जिसकी शिकायत जीरन थाने पर दर्ज है उसके बाद से ही दुर्गाबाई अपने दो बच्चो के साथ पीहर में ही रह रही थी करवा चौथ के बाद उसके पति राजू लाल ने उसे फोन लगाया था जिसके बाद दुर्गा घर से चली गई थी और आज मृत अवस्था में कुएं में मिली है पीहरपक्ष ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जाहिर की है वही इस मामले में दुर्गाबाई के पति राजू लाल भील ने बताया कि विवाद के बाद से ही दुर्गा पीहर में रह रही थी और उसके बाद वह ससुराल नहीं आई और आज पीहर पक्ष की ओर से सूचना प्राप्त हुई की दुर्गाबाई की लाश कुएं में तैरती हुई मिली है उक्त मामले में मृतक महिला के पति राजू लाल भील ने ससुराल पक्ष पर जानकारियां छुपाने के आरोप लगाए हैं। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।