नीमच।आज देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर नीमच के सीआरपीएफ तिराहा स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर विधायक दिलीप सिंह परिहार, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार और नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर उनके साथ संतोष चोपड़ा, सुनील कटारिया, मोहन राणावत, निलेश पाटीदार, योगेश जैन, विनीत सेठिया, हेमलता धाकड़, ललित ग्वाला, अशोक जोशी, विनीत पाटनी, राजेश पाटीदार, वीरेंद्र पाटीदार, कमल शर्मा,रामा ग्वाला, रूपेंद्र लोक्श और विकास गोयल आदि मौजूद रहे। विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधने के लिए 562 रियासतों को एकजुट करने का अद्भुत काम किया। देश लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई के योगदान को कभी नहीं भूल सकता।