नीमच।बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रेल्वेस्टेशन बड़ी पुलिया चमड़ा कारखाने मार्ग पर नाले के समीप रविवार दोपहर एक व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।जहा मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई वही बघाना पुलिस भी मौके पर पहुची ओर मौका पंचनामा बनाकर शव को जिला अस्पताल पहुचाया गया जहा पहचान के बाद म्रतक के शव का परीक्षण किया जाएगा।लाश को देखने से लाश कुछ दिन पुरानी प्रतीत हो रही है जिसमें से काफी बदबू भी आरही थी।बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिन पूर्व इसी स्थान से एक लावारिस बाइक मिली थी। जिसे बघाना पुलिस ने जप्त किया था।सम्भावना जताई जा रही है कि पुलिस द्वारा जप्त की गई बाइक उक्त म्रतक व्यक्ति की हो सकती है।लाश की सूचना मिलते ही सीएसपी अभिषेक रंजन,बघाना थाना प्रभारी विजय सगवारिया व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे।जिसके बाद शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम अरुण पिता शम्भू लाल नायक उम्र 26 वर्ष निवासी कनावटी बताया जा रहा है।जिला अस्पताल में परिजनों के पहुचने के बाद पुलिस ने मृतक के शव का परीक्षण कराकर शव परिजनों को सौप मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।