नीमच।नागदा मेनारिया ब्राह्मण समाज के 52 गांव के चौकरें की बैठक कान्हा खेड़ा में श्रीरामोहल्ला मंदिर परिसर में संपन्न हुई जिसमे समाज के कई वरिष्ठ जन शामिल हुवे साथ ही भव्य मंदिर के निर्माण का अवलोकन भी किया गया ओर समाज उत्थान सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।गौरतलब है कि ग्राम कान्हा खेड़ा नागदा मेनारिया ब्राह्मण समाज के 52 गांव का प्रमुख चोकरा रहा है जहां वर्षों पूर्व समाज की जाजम लगती थी और सामाजिक फैसले यही होते थे लेकिन धीरे-धीरे समय परिवर्तित होता गया और यह प्रथा बंद की हो गई थी लेकिन ग्राम कान्हा खेड़ा के वरिष्ठ नागरिकों एवं युवाओ के सामूहिक प्रयास एक बार फिर समाज की जाजम शुरू करने पर बल दिया गया,यह श्री राम मोहल्ला मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है और यह मंदिर नागदा मेनारिया समाज के 52 गांव के समाज के लोगों का आस्था का प्रमुख केंद्र रहा है उन सभी गांव के लोगों को आमंत्रित कर मंदिर अवलोकन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया जहां पर 25 जनवरी को समाज के लोग काफी संख्या में पहुंचे और सभी पंचों ने बैठकर मंदिर निर्माण के विषय में चर्चा की साथ ही समाज हित एवं मंदिर के पीछे जमीन पर किए गए अतिक्रमण हटाए जाने पर भी चर्चा की।इस दौरान बाहर से आए पंचों ने मंदिर का अवलोकन किया इस दौरान वरिष्ठ जनों ने अपने अपने विचार रखें इस अवसर पर रामबाबू नागदा रमेश चंद्र नागदा कन्हैया लाल नागदा नंदलाल नागदा राजू नागदा दशरथ नागदा कन्हैयालाल नागदा हरीवल्लभ नागदा पूर्व सरपंच रामचंद्र पुरोहित बिजल वास बामनिया के जगदीश चंद्र नागदा शोभाराम नागदा मोहनलाल नागदा धामनिया बालूराम नागदा सहित कई गांव के पंच एकत्र हुए।