नीमच।प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अंतर्गत सोमवार को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन शहर के अटल बिहारी वाजपेई सभागार टाउन हॉल में संपन्न हुआ जिसमें नीमच जिले की 51 ग्राम पंचायत सम्मानित की गई। जिला अस्पताल के सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अंतर्गत आज टीवी मुक्त ग्राम पंचायत सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें नीमच जिले की 243 ग्राम पंचायत में से 51 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त हुई है जिन्हें नीमच जिले के जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया गया है बता दे की नीमच जिले की 243 ग्राम पंचायत में से 51 ग्राम पंचायत पूरी तरीके से टीबी मुक्त हो चुकी है और अन्य ग्राम पंचायत को भी टीबी मुक्त करने हेतु स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है नीमच जिले की जावद विधानसभा में 17 ग्राम पंचायत मनासा विधानसभा में 23 ग्राम पंचायत और नीमच विधानसभा की 11 ग्राम पंचायत टीवी मुक्त हुई है आयोजन के दौरान नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान जिला अस्पताल के सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश प्रसाद सिविल सर्जन डॉ महेंद्र पाटील मनीष यादव मंडल अध्यक्ष मोहन राणावत सहित 51 ग्राम पंचायत के सरपंच स्वास्थ्य विभाग का अमला और आशा कार्यकर्ताएं मौजूद रही जिन्हें कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रशंसी पत्र देकर सम्मानित किया गया है।