नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम आसपुरा निवासी 30 वर्षीय युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई ।जिसके शव को परिजनों द्वारा बुधवार सुबह नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार गणपत पिता कारुलाल मीणा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम आसपुरा बीती शाम अपने कुएं पर पाड़त करने गया था इस दौरान उसका पांव फिसल गया जिससे वह कुएं में जा गिरा और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।जब रात भर गणपत घर नहीं लौटा तो सुबह परिजन उसकी तलाश में निकले जहा कुए पर परिजनों को गणपत का शव पानी में तैरता मिला। इसके बाद उसे पानी से निकाल कर नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां बघाना पुलिस की मौजूदगी में शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सौंपा गया है वही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है।