ज़िला पंचायत भवन में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
नीमच।शहर में मंगलवार को 12 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ज़िला पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ब-तौर मुख्य अतिथि ज़िला कलेक्टर मयंक अग्रवाल शामिल हुए। कार्यक्रम का आगाज़ सरस्वती वंदना से हुआ। जिसके बाद कलेक्टर अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एक मतदाता का वोट देश की तरक़्क़ी में अहम योगदान होता है,वहीं कलेक्टर ने नवीन मतदाताओं को मतदाता दिवस पर शपथ भी दिलाई।साथ ही उन्हें वोटर कार्ड प्रदान किया गया। इस दौरान तीनो विधानसभा के श्रेष्ठ कर्मचारियों और निर्वाचन विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं का सम्मान भी किया गया।कार्यक्रम की जानकारी देते हुवे कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने बताया कि आज 12 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया है। जिसके तहत नवीन मतदाताओं को वोटर कार्ड देकर मतदान कि शपथ दिलाई गई है।इस मौके पर ज़िला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद,एडीएम एस.आर.नायर,एसडीएम डॉ. ममता खेड़े सहित प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।