नीमच।अंचल में वाहन चोर सक्रिय है जिसके चलते आए दिन चोरी की वारदात घटित हो रही है बीती रात भी करीब चार बजे के लगभग केंट थाना क्षेत्र महू—नीमच हाईवे रोड पर स्थित दुकान के सामने रखी बाइक को अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गए।हालांकि यह पूरा घटनाक्रम शराब दुकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।बताया जा रहा है कि बाइक क्रमांक आरजे 35 एसक्यू 1199 है,जो कि मुकेश नामक युवक की है।इस घटना की सूचना पीड़ित द्वरा थाने पर दी गई है जिसके बाद पुलिस ने अपनी ओर से कार्यावाही प्रारम्भ की है।