नीमच।सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम आमली खेड़ा निवासी 30 वर्षीय महिला की बुधवार सुबह गांव के ही कुएं में लाश तैरती मिली,जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई सूचना पर परिजन व सिटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पानी से निकालकर जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। जिला अस्पताल में मृतक महिला के परिजन गोविंद राम ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी बहन कंचन बाई पति इंदर सिंह बंजारा उम्र 30 वर्ष निवासी ठिकरिया का उसके पति इंदर सिंह से विवाद हो गया था जिसके बाद 10 दिन से वह उसके में के आमली खेड़ा में निवास रथ थी परंतु कुछ दिन पूर्व ससुराल पक्ष से समाजजन आमली खेड़ा पहुंचे थे जहां उन्होंने बताया कि इंद्र सिंह कंचन बाई को छोड़ना चाहता है जिसको लेकर वह समाज की एक बैठक करना चाहते हैं जबकि कंचन बाई उसके पति के साथ रहना चाहती थी परन्तु उक्त बात सुनने के बाद आज गुरुवार को कंचन बाई का शव गांव के ही कुएं में तैरता हुआ मिला।मामले में सिटी पुलिस ने मृतक महिला के शव का परीक्षण कराकर शव परिजनों को सौंप मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है।