नीमच।सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जावी निवासी 51 वर्षीय व्यक्ति की नीमच बस स्टैंड पहुंचते ही अचानक तबीयत बिगड़ गई इसके बाद वह जैसे तैसे जिला अस्पताल पहुंचा जहां उपचार के दौरान उक्त व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बाद सिटी पुलिस ने मृतक के शव का परीक्षण कराकर शव परिजनों को सौंपा है वही मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की गई है जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार कन्हैयालाल पिता हरि कृष्ण पाटीदार उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम जावी जो कि आज गुरुवार को जावरा से बस द्वारा नीमच बस स्टैंड पर पहुंचा था जहां बस से उतरने के बाद ही उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद वह स्वयं ऑटो रिक्शा के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचा था जहां उपचार प्रारंभ होने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई । बताया जा रहा है कि मृतक किसी बीमारी से पीड़ित था और उसकी की आयुर्वेदिक दवा लेने जावरा गया था।