logo

श्री गुरु जैन दिवाकर जयंती पर रविवार से होंगे विभिन्न कार्यक्रम, 7 दिवसिय आयोजन में होगी गतिविधियां

नीमच। नीमच की लाल माटी पर जन्मे श्री गुरुदेव चौथमल जी महाराज साहब की 147 वीं जन्म जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी जिज़मे 7 दिवसीय कार्यक्रम श्री स्थानकवासी जैन दिवाकर महिला मंडल नीमच छावनी द्वारा आयोजित किये जा रहे हैं दिनांक 10. 11. 24 को गुरु गुणगान प्रातः 9:00 बजे जैन स्थानक भवन पर होगा।कार्यक्रम की श्रृंखला में सायंकाल 7:00 बजे से बच्चों की चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता(जैन धर्म पर आधारित एवं दिवाकर जी का जीवन परिचय)पर ।जैन दिवाकर भवन पर होगी दिनांक 11  सोमवार को दया गोचरी जिसमें सभी श्रावक श्राविकाएं बालिकाएं सम्मिलित होंगे  प्रातः 9:30 बजे प्रवचन में 2- 2 सामायिक के बाद 11:00 बजे गोचरी होगी।दिनांक 12 मंगलवार को अंताक्षरी एवं प्रभु से मिलन कार्यक्रम महिलाओं के लिए दोपहर 1:30 बजे से जैन स्थानक भवन पर,दिनांक 13, बुधवार को सामायिक दिवस गुरुदेव के सानिध्य में प्रातः 9:00 बजे से व एक्यूप्रेशर शिविर दिनांक 13 .14. 15 तीन दिवसीय डॉक्टर डीके चौधरी द्वारा समय दोपहर 2:30 बजे से 6:00 बजे तक जैन दिवाकर भवन पर लगेगा,दिनांक 14 गुरुवार गुरु चौथमल जी महाराज साहब के जाप 8:30 बजे से जैन स्थानक भवन पर,दिनांक 14 तारीख को शाम 7:00 बजे से छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता जैन धर्म पर आधारित स्थान जैन दिवाकर भवन पर होगी।दिनांक 15 शुक्रवार को प्रातः 10:30 बजे शासकीय अस्पताल में फ्रूट एवं बिस्किट वितरण का आयोजन किया जाएगा।बच्चों के सभी कार्यक्रम जैन दिवाकर भवन पर एवं महिलाओं के लिए जैन स्थानक भवन पर होंगे।उक्त आयोजन श्री स्थानकवासी दिवाकर महिला मंडल नीमच छावनी द्वारा आयोजित किए जा रहे है। उक्त जानकारी दिवाकर महिलामंडल अध्यक्ष रानी राणा एवं सचिव सीमा चोपड़ा द्वरा दी गई।

Top