logo

दिवाकर युवा संघ ने आयोजित किया दंत चिकित्सा शिविर, 306 रोगियों ने लिया लाभ लिया।

नीमच।रोगी सेवा ही मानवता की महान सेवा होती है। पीड़ित मानवता की सेवा ही राष्ट्र की सच्ची सेवा होती है। रोगी सेवा करने से पाप कर्मों का क्षय हो जाता है। यह बात समाजसेवी संतोष चोपड़ा ने कहीं ।वे जैन दिवाकर गुरुदेव चौथमल जी महाराज साहब की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में जैन दिवाकर युवा संघ नीमच द्वारा गांधी वाटिका के सामने दिवाकर भवन में आयोजित निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि रोगियों की सेवा करने से पुण्य कर्म बढ़ जाता है। रोगी  सेवा से स्वस्थ जीवन का निर्माण होता है। और स्वस्थ जीवन से स्वस्थ मानवता का निर्माण होता है।झोपड़ी से लेकर महलो तक अहिंसा की अलख जगाने वाले मालवा लाल माटी नीमच पर  जन्मे जगत वल्लभ  जैन दिवाकर पूज्य गुरुदेव श्री चौथमल जी म. सा की जन्म जयंती के अवसर पर श्री जैन दिवाकर युवा संघ के तत्वाधान में  निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन 9 नवंबर शनिवार को गांधी वाटिका के सामने स्थित श्री जैन दिवाकर भवन पर प्रातः 9 बजे आयोजित किया गया। जिसमें 306 रोगियों ने अपना पंजीयन कराकर चिकित्सा परीक्षण करवाया। चिकित्सा टीम द्वारा   परीक्षण के बाद उचित चिकित्सा परामर्श एवं दवाइयां का वितरण निःशुल्क किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में समाजसेवी संतोष चोपड़ा के साथ शंभू दादा मनोहर बम, जयंतीलाल पितलिया, राजेंद्र जारोली, मोहनलाल चोपड़ा, रानी राणा सहित अनेक समाज जन उपस्थित थे।शिविर में निम्बाहेडा राजस्थान के क्षेत्र  के  दंत चिकित्सक डॉ. आर. आर .विश्नोई एवं डॉ. शारदा विश्नोई ने अपनी टीम के साथ सेवाएं  प्रदान की। शिविर  में  डॉक्टर का परामर्श एवं मरीज को दवाइयां निःशुल्क वितरित की गई ।युवा संघ के अध्यक्ष अनिल मांदरेचा ने कहा कि  नीमच क्षेत्र एवं आसपास के गांव की जनता ने इस निःशुल्क शिविर  का लाभ लिया । शिविर के सेवा कार्यों में अध्यक्ष अनिल मांदरेचा, सचिव प्रशांत श्रीमाल, कोषाध्यक्ष दिलीप कासमा ,उपाध्यक्ष सचिन मोगरा,  संजय डांगी ,रवि वीरवाल, नितेश मोगरा, सहित सभी युवा वर्ग ने उल्लेखनीय  सेवाएं प्रदान की ।

Top