logo

पांच दिवसीय श्री श्याम जन्मोत्सव को लेकर निकली 8 किलोमीटर की भव्य निशान पैदल यात्रा, 500 से अधिक निशान रहे शामिल, जगह-जगह हुआ स्वागत

नीमच।प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री श्याम भक्तों द्वारा प्राचीन बावड़ी वाले बालाजी श्री श्याम मंदिर पर पांच दिवसीय श्री श्याम जन्मोत्सव बड़े ही हर्ष उल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत श्री श्याम जन्मोत्सव को लेकर आज शनिवार को जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर स्थित श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर डूंगलावदा से भव्य पैदल निशान यात्रा निकाली गई इस निशान यात्रा में 500 से अधिक निशान शामिल रहे यात्रा में सबसे आगे डीजे पर बाबा श्याम के मधुर भजन बज रहे थे वहीं पीछे हजारों महिला पुरुष युवा युवतियां भक्त हाथों में निशान व ध्वज लिए बाबा श्याम के जयकार लगाते हुए चल रहे थे।निशान यात्रा ग्राम डुंगलवादा मंशापूर्ण हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई जो ग्राम कनावटी, पुलिस लाइन,कलेक्टर चौराहा, गोमाबाई रोड, गुरुद्वारा चौराहा,विजय टॉकीज चौराहा, टैगोर मार्ग कमल चौक, फव्वारा चौक, बारादरी, नया बाजार, घंटाघर, तिलक मार्ग, जाजू बिल्डिंग होते हुए श्री श्याम मंदिर पहुंची जहां निशान यात्रा का समापन भव्य आरती के साथ किया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी गोपाल कृष्ण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पांच दिवसीय श्री श्याम जन्मोत्सव बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिसमें आज प्रथम दिन शनिवार को 8 किलोमीटर की भव्य निशान पैदल यात्रा निकाली गई है यह निशान यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई श्री श्याम मंदिर पर पहुंचेगी जहां आरती के बाद यात्रा का समापन किया जाएगा। कल रविवार को श्याम संकीर्तन, 11 नवंबर सोमवार को भव्य आतिशबाजी, 12 नवंबर को भगवान का शाही श्रृंगार और 13 नवंबर को पावन ज्योत आयोजन के साथ ही पांच दिवसीय श्री श्याम जन्मोत्सव का समापन किया जाएगा।

Top