logo

नहाते समय पानी मे डूबने से 22 वर्षीय युवक की मौत, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा

नीमच।सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत‌ आने वाले पीजी कॉलेज के पीछे स्थित धाकड़ समाज छात्रावास के कुएं में डूबने से 22 वर्षीय बीए प्रथम वर्ष के छात्र की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही अन्य छात्रा व एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और बलाई की सहायता से युवक के शव को पानी से बाहर निकाला गया।साथ ही मौका पंचनामा बनाकर युवक के शव को जिला चिकित्सालय लाया गया है जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा गया।इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है जिला अस्पताल से मिली  जानकारी के अनुसार शिवदयाल पिता मांगीलाल उम्र 22 वर्ष निवासी गांव थड़ौद थाना सिंगोली जोकि बीए प्रथम वर्ष का छात्रा था और छात्रावास में ही निवास कर पढ़ाई करता था रोज की तरह आज रविवार को भी वह अन्य छात्रों के साथ कुवे पर नहाने गया था इस दौरान गहराई में जाने से उसकी पानी मे डूबने से मौत हो गई।बताया जा रहा है कि उक्त कुए पर करीब 6-7 छात्र नहा रहे थे तभी यह दुर्घटना घटित हुई है।

Top