सिंगोली।राष्ट्रीय मतदाता दिवस अंतर्गत सिंगोली एनएसएस स्वयं सेवकों द्वारा संगोष्ठी एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ।25 जनवरी को स्थानीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया जिसके तहत आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो सोनिया गोसर ने की।कार्यक्रम अधिकारी कु भारती चंदेल ने बताया कि मतदाता दिवस पर मंगलवार को महाविद्यालय में संगोष्ठी एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोषसिंह मालवीय ने मतदान की अनिवार्यता एवं उसके महत्व पर विस्तृत रूप से अपने विचार व्यक्त किए जबकि प्रो दिनेशचंद्र साल्वी ने छात्र-छात्राओं को एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई।कार्यक्रम का संचालन जावेद हुसेन कुरेशी द्वारा किया गया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।अंत में रामबाबू शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।