logo

गोपाष्टमी के अवसर पर नीमच में पहली बार इस्कॉन सेंटर द्वारा भव्य  गौ पूजा का हुआ आयोजन

नीमच।गोपाष्टमी के अवसर पर शनिवार को नीमच में पहली बार इस्कॉन सेंटर द्वारा भव्य  गौ पूजा का  आयोजन किया गया।स्थानीय इस्कॉन सेंटर द्वारा दिनांक 9 नवंबर शनिवार को शाम 6 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक गो पूजा का भव्य आयोजन  शासकीय चिकित्सालय डॉक्टर्स कॉलोनी में किया गया। आयोजित कार्यक्रम में नृत्य कीर्तन,गोपाल कृष्ण कथा,गौ माता का चरण अभिषेक,छप्पन भोग अर्पण महा आरती, गौ माता की परिक्रमा, कार्तिक दामोदर दीपदान अनुष्ठान महाप्रसाद का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का समापन महाप्रसादी के साथ किया गया।इस दौरान स्थानीय इस्कॉन सेंटर के सदस्य धर्मावलंबी जनता व गौ प्रेमी शामिल हुए।

Top