नीमच।शैख़ सैय्यद पठान जिला कमेटी के द्वारा सोमवार को भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना आजाद की जयंती इकरा इंग्लिश मीडियम स्कूल सादडी रोड़ बघाना मैं शैख़ सैय्यद पठान जिला कमेटी अध्यक्ष सलीम खान की उपस्थिति में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के बीच मनाई गई। यौमे- पैदाइश के मौके पर जिला कमेटी की तरफ से बच्चों को इनाम भी दिये गए वाहिद,अलीना,अरसल, आलिया आदि बच्चों द्वारा मौलाना आजाद के जीवन के बारे में परिचय देकर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमेटी के सदर सलीम खान ने कहा की शिक्षा की अहमियत को समझने की जरूरत है। पढ़ाई से इंसान अपने रब को पहचानता है। पढ़ाई से इंसान की ज़िंदगी में बहार आती हैं। जिसके पास ज्ञान नहीं है वो इंसान जानवर के बराबर है। पढ़ाई लिखाई से ही व्यक्ति की पहचान होती हैं। वह उठने -बैठने, चलने-फिरने, खाने-पीने की समझ आती हैं। संस्कार आते है।अनुशासन में रहने की आदत होती हैं। शामा खान ने कहा कि बच्चों को शिक्षा का महत्व पता चल सके। और वे पढ़ाई कर देश का नाम रौशन करे। हम मौलाना आजाद के जीवन के बारे में उन्हें बतायें। मौलाना अबुल कलाम आजाद ने शिक्षा प्राप्त कर भारत देश के पहले शिक्षा मंत्री बने। आप भी अच्छी शिक्षा हासिल कर अपने माँ बाप ओर देश का नाम रौशन करे। इस अवसर पर हाजी नसरुल्ला खान,हाजी मुबारिक पठान, डायरेक्टर याकुब पठान, इकबाल पठान, छुट्टन पठान, इस्लाम पठान, इलियास कुरेशी, नाहर पहलवान, शौकत उस्ताद, बंटी भाई, हुसैन पठान, साजिद पठान, शाहरुख खान, जैगर टैलर,ज़ाहिद कादरी, आरिफ शैख़,समीर भाई आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य शमा पठान ने किया तथा आभार अजहर खान ने माना। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी आरिफ शेख द्वरा दी गई।