logo

श्री चारभुजा नाथ जी की  प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन की हुई शुरुआत

नीमच।माहेश्वरी समाज नीमच के श्री राम मंदिर में होने वाली भगवान चारभुजा नाथ जी की पुनीत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम जिसके लाभार्थी रामनाथ रामकिशन गट्टानी परिवार, नीमच के दिव्य महा अनुष्ठान की भव्य शुरुआत आज बुधवार से की गई है जिज़मे सुबह माहेश्वरी भवन से ध्वजा यात्रा निकाली गई जो पुस्तक बाजार होते हुए राम मंदिर पहुची। उसके बाद पूर्ण विधि विधान से भगवान चारभुजा नाथ जी का कलश पूजन, हवन एवं अभिषेक कार्यक्रम राम मंदिर, तिलक मार्ग पर हुआ।शाम 7:30 बजे से माहेश्वरी  भवन नीमच में पंडित माधव रामानुज जी शास्त्री (पिपलिया धाम) के मुखारविंद से भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा।उपरोक्त जानकारी समाज अध्यक्ष सुरेश अजमेरा, सचिव नवीन गट्टानी, प्रवक्ता दीपक मूंदड़ा , शिव गट्टानी एवं मनोज नवाल द्वारा दी गई।

Top