नीमच।माहेश्वरी समाज नीमच के श्री राम मंदिर में होने वाली भगवान चारभुजा नाथ जी की पुनीत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम जिसके लाभार्थी रामनाथ रामकिशन गट्टानी परिवार, नीमच के दिव्य महा अनुष्ठान की भव्य शुरुआत बुधवार से की गई थी।जिसमे बीते कल सुबह माहेश्वरी भवन से ध्वजा यात्रा निकाली गई और दिनभर विभिन्न आयोजन हुए।वही आज बुधवार को माहेश्वरी भवन से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो बैंड बाजों के साथ शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए श्री राम मंदिर श्री चारभुजा नाथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा स्थल पहुंची जहां दिनभर विभिन्न अनुष्ठान किए गए।तीन दिवसीय आयोजन के तहत कल शुक्रवार को भगवान श्री चारभुजा जी की मूर्ति स्थापना शुभ मुहूर्त में पूर्ण विधि विधान से विद्वान पंडितों द्वारा कराई जाएगी।