logo

जीरन कॉलेज में मतदाता दिवस पर  (मतदान की अनिवार्यता ) विषय पर वेबीनार का आयोजन

जीरन। शासकीय महाविद्यालय जीरन में आज 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं समस्त प्राध्यापक गण ने मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु मतदाता की शपथ ली। उसके पश्चात गूगल मीट के माध्यम से वेबीनार का आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्य डॉ दीपा कुमावत ने अपने संबोधन में मतदान की अनिवार्यता विषय पर मतदान को और अधिक बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया और कहा कि वोट देना हर जिम्मेदार नागरिक का अधिकार व कर्तव्य है। मुख्य वक्ता डॉ विष्णु निकुम ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश में सरकार बनाने में सबसे बड़ी भूमिका आम जनता यानी कि वोटरों की होती है। इसी दिशा में आगे प्रो.रणजीत सिंह चंद्रावत ने इस दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के संविधान ने हमें मतदाता का अधिकार दिया है और हमें अपने इस अधिकार को इस्तेमाल करके देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाना चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी प्रो. आशीष हंसवाल , प्रो.उन्नति कौशल, प्रो.कृष्णा सोलंकी, डॉ. बाला शर्मा एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। इसी तारतम्य में मतदाता जागरूकता सप्ताह के तहत जीरन महाविद्यालय के कैंपस एंबेसडर महेश जोहरे एवं कुमारी दीप कुंवर को जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

Top